झारखंड में रिश्वत लेते बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत दो गिरफ्तार, निलंबन रद्द करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

बेरमो (राकेश वर्मा) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाषचंद दास एवं सहयोगी राशन डीलर सचिन कुमार महतो को धनबाद की एबीसी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इन पर महिला राशन डीलर से निलंबन रद्द करने के एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2020 1:41 PM
feature

बेरमो (राकेश वर्मा) : बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाषचंद दास एवं सहयोगी राशन डीलर सचिन कुमार महतो को धनबाद की एबीसी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इन पर महिला राशन डीलर से निलंबन रद्द करने के एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत मांगने का आरोप है.

Also Read: Ration Card : झारखंड के सेक्स वर्कर्स राशन के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

एसीबी के डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में 20 हजार रूपये रिश्वत लेते प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास से बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी प्रभाषचंद दास एवं सहयोगी राशन डीलर सचिन कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Dhanteras/Diwali 2020 : धनतेरस-दिवाली पर बाजार गुलजार, बड़े शहरों में वाहनों की बंपर बिक्री

झारखंड महिला विकास समिति जन वितरण प्रणाली की संचालिका खेमिया देवी से पचास हजार रूपए रिश्वत की मांग की गयी थी. संचालिका को अनाज वितरण नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया था. निलंबन रद्द कर चालू करने के नाम पर संचालिका से राशन डीलर सचिन कुमार महतो के द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी. रिश्वत मांगे जाने के बाद इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो(एसीबी) में की गयी. एसीबी द्वारा शिकायत की जांच की गयी. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया. आज इसी क्रम में बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सहयोगी राशन डीलर के साथ अरेस्ट किया गया.

Also Read: Dhanteras 2020 Live : झारखंड में धनतेरस-दिवाली पर बाजार गुलजार, लुभा रहे आकर्षक ऑफर

Posted By : Guru Swarup Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version