इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलने वाले सालाना बोनस (एसग्रेसिया) के रूप में कोलकर्मियों को रिकाॅर्ड 76,500 रुपये मिले. इसके अलावा काफी अरसे के बाद इस वर्ष कोल इंडिया स्टैंडिंग कमेटी तथा कोल इंडिया वेलफेयर कमेटी की बैठक हुई. इस वर्ष एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सदस्य के अलावा जेबीसीसीआइ सदस्य आरसी सिंह का निधन दुखदायी रहा.
कई नये अधिकारी आये
इस वर्ष कोल इंडिया में कई नये अधिकारियों का भी चयन हुआ. कोल इंडिया के नये निदेशक तकनीकी बी वीरा रेड्डी तथा नये डीटी (मार्केटिंग) देवाशीष राय बने. इसके अलावा एसइसीएल के नये सीएमडी पीसी मिश्रा तथा इसीएल के नये सीएमडी ए पंडा बनाये गये. कई कंपनियों में नये निदेशक कार्मिक का चयन भी किया गया. सीसीएल के नये डीपी हर्षनाथ मिश्रा, इसीएल के नये डीपी आहूति सवाइन, बीसीसीएल के नये डीटी (पीएंडपी) उदय अनंत कांबले, बीसीसीएल के नये डीटीओ संजय सिंह तथा बीसीसीएल के नये डीपी रामाश्रय रमैया बने. सीसीएल के नये डीटीओ रामबाबू प्रसाद तथा नये डीटी (पीएंडपी) के रूप में बी साईं राम का चयन हुआ. इस वर्ष कोल इंडिया को नया कोल सचिव भी मिला. पूर्व कोल सचिव अनिल जैन के स्थान पर अमृत लाल मीणा ने पदभार ग्रहण किया. जबकि पूर्व सीएमपीएफ कमिश्नर अनिमेष भारती की जगह बीके मिश्रा नये सीएमपीएफ कमिश्नर बने. कोल इंडिया के नये इडी अधिकारी सुमित मेहता और अजय कुमार चौधरी बने.
दो दिन की हुई हड़ताल
इस वर्ष आठ व नौ फरवरी के दो दिन की देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल के तहत कोल इंडिया के मजदूर भी हड़ताल में शामिल हुए. हालांकि, कोल इंडिया का निजीकरण, विनिवेश, कॉमर्शियल माइनिंग के अलावा श्रम कानूनों में संशोधन आदि मांगों को लेकर सालों भर मजदूर संगठनों का विरोध कार्यक्रम जारी रहा.
Also Read: Year Ender 2022: झारखंड के ऐसे शख्सियत, जिन्होंने कला के क्षेत्र में देश का नाम किया रौशन
एटक का केरल में और इंटक का पुरी में हुआ अधिवेशन
साल के अंतिम माह में मजदूर संगठन एटक का महाधिवेशन केरल में 16 से 20 दिसंबर तक हुआ. इसमें लगातार तीसरी बार रमेंद्र कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये. वहीं, इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन का महाधिवेशन 16 से 18 दिसंबर तक ओड़िसा के पुरी में हुआ. इसमें फेडरेशन के अध्यक्ष दूसरी बार बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह चुने गये.
रिपोर्ट : राकेश वर्मा, बेरमो