नोवामुंडी/चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को आंधी-बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ. तांतनगर के खेड़ियाटांगर गांव में एक मकान पर ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से चाची-भतीजी घायल हो गयीं. वहीं, नोवामुंडी व आसपास के क्षेत्र में 20 मिनट तक हुई ओलावृष्टि में दर्जनों घरों के एस्बेस्टस टूट गये, तो कई लोगों को हल्की चोट आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें