सदर प्रखंड की डिलियामार्चा पंचायत व झींकपानी प्रखंड की चोया पंचायत में बुधवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक दीपक बिरुवा व विशिष्ट अतिथि 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी ने दीप जलाकर किया. विधायक ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाये. कहा कि हेमंत सरकार ने सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ””आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार”” अभियान की शुरुआत की है. सरकार का लक्ष्य है कि पहले चरण में 2 लाख लोगों को अबुआ आवास दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें