
जगन्नाथपुर
. जगन्नाथपुर पंचायत के नायक टोला आंगनबाड़ी केंद्र में एस्पायर संस्था ने चार आंगनबाड़ी केंद्र की धात्री और गर्भवती महिला लाभुक, बच्चों की माताओं व अभिभावकाें को प्रशिक्षण दिया. एस्पायर के क्लस्टर फैसिलिटेटर विशाल गोप ने सभी लाभुकों व समिति सदस्यों को आंगनबाड़ी केंद्र के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से माताओं, बच्चों, किशोरियों, दिव्यांगों व अन्य महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण सेवाएं मिलती हैं. कई केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में भी विकसित किया गया है. गांव स्तर पर इन सेवाओं का नियमित और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र सहयोग समिति का गठन किया गया है. प्रशिक्षण में बच्चों के पांच प्रकार के समग्र विकास, शारीरिक, सामाजिक, भाषा, भावनात्मक और संख्यात्मक की जानकारी दी गयी. समूह कार्य के दौरान महिला लाभुकों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्याएं साझा कीं. समिति को सलाह दी गयी कि बैठक कर सभी समस्याओं का संक्षिप्त पत्र तैयार कर संबंधित पदाधिकारियों को भेजा जाए. निर्णय लिया गया कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में सामूहिक बैठक कर यह पत्र तैयार किया जाएगा.. प्रशिक्षण में मल्लाह टोला, शिवमंदिर टोला, नायक टोला और मुस्लिम बस्ती के लाभुक, सेविका-सहायिका व पंसस मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है