चाईबासा.मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वर्ग 1 से 7 तक बच्चों के वार्षिक परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया गया. प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय के बच्चों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यालय में छात्रों को नियमित आकर शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक है. जो बच्चे ऐसा करते हैं उनका परीक्षाफल बेहतर होता है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह व सचिव मुकुंद रुंगटा ने बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें