Home झारखण्ड चाईबासा Chaibasa News : एसआर रुंगटा ए-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आज से

Chaibasa News : एसआर रुंगटा ए-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आज से

0
Chaibasa News : एसआर रुंगटा ए-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग आज से

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से बुधवार से 31वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में शुरुआत होगी. इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि जिला क्रिकेट संघ से कुल 22 टीमें निबंधित हैं. जिनमें प्रदर्शन के आधार पर टॉप के छह टीमों को ए-डिवीजन में जबकि शेष सोलह टीमों को बी-डिवीजन में रखा गया है. इस प्रतियोगिता में 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक कुल पंद्रह लीग मैच खेले जायेंगे. लीग मैच की समाप्ति के बाद शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच स्व सीता राम रुंगटा की जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर शुक्रवार को खेला जायेगा.

ए-डिवीजन में भाग लेनेवाली टीमें

सिंह ने बताया इस सत्र में ए-डिवीजन में भाग लेने वाली टीमों में गत सत्र की विजेता टीम यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा, उपविजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर, एमसीसी चाईबासा, लारसन क्लब चाईबासा, चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी व बी-डिवीजन से प्रोन्नत होकर ए-डिवीजन में आई मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ओपन लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मैच गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा व मेघाहातुबुरु क्रिकेट क्लब के बीच 4 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से होगी. इसी प्रकार 5 दिसंबर को यंग झारखंड क्रिकेट क्लब का मुकाबला लारसन क्लब से, 6 दिसंबर को लारसन क्लब का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से एवं 7 दिसंबर को सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version