चाईबासा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पश्चिमी सिंहभूम इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपायुक्त से मिला. उनका नेतृत्व जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह व महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया. समाहरणालय स्थित डीसीके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष अजय साहू व जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उपायुक्त चंदन कुमार का स्वागत किया. जिला महासचिव असीम कुमार सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी दी. ग्रेड-4 में प्रोन्नति पर उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. महासचिव ने बताया कि दावा-आपत्ति के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए शिक्षकों की वरीयता सूची स्थापना शाखा में प्रेषित की है, जो आरक्षण रोस्टर क्लियरेंस के लिए लंबित है. संघ ने जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष सह उपायुक्त से शीघ्र प्रोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण करने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को प्रोन्नति समेत अन्य मामलों के शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में चक्रधरपुर प्रखंड के शिक्षक जावेद आलम, शकील अहमद, माधो मुंडा, दुखन महतो,आशीष मुर्मू, सच्चिदानंद प्रधान , सदर प्रखंड से जिला कोषाध्यक्ष संदीपन महंती, नेल्सन नागेशिया,अनुराग वर्मा और हाटगम्हरिया प्रखंड से विनय कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें