Chaibasa News : धूल और धुएं से परेशान ग्रामीणों ने 18 घंटे सड़क जाम रखा

बड़बिल. वायु प्रदूषण पर नियंत्रण व सड़क पर नियमित पानी छिड़काव की मांग

By ANUJ KUMAR | March 18, 2025 12:07 AM
feature

जैंतगढ़. बड़बिल (ओडिशा) में खनन प्रभावित गांवों के लोग धूल व धुआं के कारण नारकीय जीवन जीने को बाध्य हैं. क्योंझर जिला स्थित बुरुबा पंचायत के बिप्लोट गांव के लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दिया. इस कारण बामबारी रोड पर 18 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा. ग्रामीणों ने वायु प्रदूषण नियंत्रण और सड़क पर नियमित पानी छिड़काव की मांग की. ग्रामीणों की शिकायत है कि भारी वाहनों के आवागमन के कारण बामबारी रोड पर काफी भीड़ रहती है. प्रशासन, स्थानीय खनन कंपनियां और ओएमसी से बार-बार शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जाता है. ज्ञात हो कि क्षेत्र में कई खनन कंपनियां संचालित हैं. इन कंपनियों के हजारों ट्रक हर दिन खनिज का परिवहन करते हैं. यातायात की स्थिति इतनी खराब है कि पैदल चलना कठिन है. ग्रामीणों ने खनन क्षेत्र में खनन अनुदान लागू नहीं होने का आरोप लगाया. ग्रामीणों का प्रदर्शन रविवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक जारी रहा. बामेबारी पुलिस ने लोगों से बातचीत कर सड़क जाम को हटाया. लोगों में प्रदूषण की लेकर बहुत नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version