Viral Video: झारखंड में रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, पहले पुलिसकर्मी भागा

Viral Video: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे जबरन गेट खोलकर 21 बाल बंदी रिमांड होम से भाग रहे हैं. उनके भागने से पहले बाहर तैनात एक सिपाही गेट के सामने से भागकर बाइक पर जा बैठा.

By Mithilesh Jha | April 2, 2025 10:02 AM
an image

Viral Video: झारखंड के एक रिमांड होम से बच्चों के भागने का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में हुई है. झारखंड में जब आदिवासियों का महापर्व सरहुल मनाया जा रहा था, उसी समय चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सम्प्रेक्षण गृह से 21 बाल कैदी फरार हो गये. इससे पहले उन्होंने रिमांड होम में जमकर तोड़फोड़ की. 21 बाल बंदियों में से 3 को उनके अभिभावकों ने देर रात वापस रिमांड होम पहुंचा दिया. एक बड़ीबाजार के पास घूम रहा था. उसे पकड़कर जवानों ने रिमांड होम पहुंचाया.

17 बाल बंदियों की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

बाकी बचे 17 बाल बंदियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मंगलवार की शाम 6 बजे हुई इस घटना में 3 सुरक्षाकर्मियों के चोटिल होने की भी बात कही जा रही है. बाल कैदियों के रिमांड होम से भागने की सूचना मिलते ही पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर वहां पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : 2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

डीसी बोले- दोषी पदाधिकारी और सिपाही पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी पदाधिकारी और सिपाही दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस रिमांड होम में कुल 85 बाल कैदी थे. इसमें एक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. कुछ अन्य बंदियों के साथ उसका झगड़ा हो गया. देखते ही देखते बाल बंदियों ने रमांड होम के लोहे के गेट को जोर-जोर से धक्का देने लगे. इससे गेट में लगा लोहे का सांकल खुल गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बाल कैदियों ने लोहे की ग्रिल को तोड़ा, जवानों पर लाठी और सिलेंडर से किया हमला

गेट के लोहे का सांकल खुलने के बाद बच्चों ने मुख्य गेट के दाहिनी तरफ लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ डाला. इन बाल कैदियों ने रिमांड होम में जमकर तोड़फोड़ भी की. सीसीटीवी कैमरा, कुर्सी और अन्य सामानों को तोड़ दिया. जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बाल बंदियों ने उन पर डंडा और रसोई गैस का सिलेंडर फेंककर हमला किया. इसमें जवान बाल-बाल बच गये.

इसे भी पढ़ें

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, डेवलप हो रहा बैद्यनाथधाम स्टेशन, आज से चलेंगी 20 बंद ट्रेनें, देखें लिस्ट

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, झारखंड के 13 जिलों में आंधी-तूफान और गरज के साथ होगी बारिश

कोडरमा में यज्ञ कलश यात्रा पर निकली महिलाओं पर पथराव, तनाव

PHOTOS: हेमंत सोरेन ने कल्पना के साथ कैसे और कहां की सरहुल पूजा, यहां देखें

Jharkhand Holiday: झारखंड को हेमंत सोरेन की सौगात, सरहुल पर 2 दिन का राजकीय अवकाश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version