नगर परिषद कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पर कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 50 युवक-युवतियों ने भाग लिया.
By PRAVEEN | April 11, 2025 9:12 PM
चतरा. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम पर कार्यशाला सह पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया. इसमें 50 युवक-युवतियों ने भाग लिया. सिटी मिशन मैनेजर पिंकी सिन्हा ने युवाओं को बताया कि इस योजना के माध्यम से कॉरपोरेट सेक्टर में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकते है. उन्होंने आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, मानदंड व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान 38 युवक-युवतियों का पंजीकरण कराया गया. मौके पर कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
विश्व में सबसे पुरानी है भारतीय ज्ञान परंपरा : प्राचार्य
इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान पद्धति विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. उद्घाटन योगगुरु संन्यासी शंकर चंद्रवंशी ने किया. मौके पर प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा विश्व में सबसे पुरानी है. आज के बच्चे संस्कार से भटकते जा रहे है. उन्होंने बच्चों को ज्ञानी के साथ-साथ संस्कारवान बनने पर जोर दिया. वहीं योगगुरु ने कहा कि वेदों व उपनिषदों में ही संसार का सार निहित है. भागवत गीता का ज्ञान अलौकिक है. उन्होंने विद्यार्थियों को रामायण, महाभारत व भागवत गीता पढ़ने तथा उसके उपदेशों को अपनाने की सलाह दी. कार्यक्रम में प्रो ललित मोहन चौधरी, प्रो सकेंद्र मिस्त्री, प्रो जानकी प्रसाद दांगी, प्रो महेंद्र ठाकुर, प्रो अखिलेश पांडेय, प्रो मोइनुद्दीन अंसारी सहित कई विद्यार्थी उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .