चतरा से 45 लीटर शराब जब्त, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर एक जार में 45 लीटर देसी शराब लेकर एक तस्कर गजवा के रास्ते बिहार जा रहा है. सूचना के आलोक में उक्त पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2023 1:52 PM
an image

पुलिस ने गजवा-रानीगंज मुख्य पथ स्थित गोवेया गांव से 45 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नंदकिशोर यादव हुमाजांग गांव के रूप में की गयी. पुलिस ने एक बाइक (जेएच 01 बी-8121) भी जब्त की है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर एक जार में 45 लीटर देसी शराब लेकर एक तस्कर गजवा के रास्ते बिहार जा रहा है. सूचना के आलोक में उक्त पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

इस दौरान पुलिस को देख तस्कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस संबंध में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक के अलावा एएसआई अनिल कुमार समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तैयार कर बिहार में खपाया जाता है.

ब्रांडेड शराब के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा

ब्रांडेड शराब के नाम पर खूब फर्जीवाड़ा चल रहा है. ब्रांडेड शराब की बोतलों में भर कर नकली शराब बेची जा रही है. कई जगहों पर ब्रांडेड शराब की बोतल के ढक्कन व होलोग्राम बन रहे हैं, जिनके माध्यम से नकली शराब खपायी जा रही है. पुलिस की कार्रवाई में ये बातें सामने आयी हैं. पुलिस ने ब्रांडेड अंग्रेजी शराब के ढक्कन, होलोग्राम व झारखंड सरकार का पैकिंग स्टिकर के अलावा कई ब्रांड की खाली बोतलों को जब्त किया है.

इन ब्रांडों में बी 7, इंपीरियल ब्लू, मकडोवेल व सिग्रेम जैसे नाम शामिल हैं. इस अवैध धंधे में संलिप्त लोगों द्वारा ऑनलाइन भी अलग-अलग ब्रांड के स्टिकर मंगाने की बात सामने आ रही है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व पुलिस ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के मायाडीह गांव में छापामारी कर एक युवक को स्प्रीट, अलग-अलग ब्रांड की 1139 खाली बोतल, इनके ढक्कन, ब्रांड लेबल व स्टिकर के साथ गिरफ्तार किया था.

बिहार में खपायी जा रही शराब :

स्थानीय स्तर पर तैयार की गयी नकली शराब को बिहार में खपाया जा रहा है. 12 जुलाई को चौपारण स्थित एनएच 2 के सियरकोणी के समीप पुलिस ने एक बोलेरो पर लदा 19 पेटी नकली शराब पकड़ा था़ उक्त शराब को बिहार में बेचे जाने की योजना थी. यह शराब भी मायाडीह में तैयार की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version