प्रतापपुर. प्रखंड के गोमे गांव निवासी बबलू शर्मा की दो साल की बेटी नित्या कुमारी को बुधवार की रात सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गला में उसे सांप ने डंसा. परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां से उसे सदर अस्पताल चतरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, गुरुवार की सुबह हंटरगंज के बलूरी गांव निवासी बबीता देवी को सांप ने डंस लिया, जिससे वह अचेत हो गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल आयें. ओझा-गुणी के चक्कर में नहीं पड़ें.
संबंधित खबर
और खबरें