हंटरगंज. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से गेरूआ गांव निवासी सोनी देवी (पति-दिलीप ठाकुर) का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. इस घटना से घर में सो रहे दो बच्चे बाल-बाल बचे. घर गिरने से सामान दबकर बर्बाद हो गये. ऐसे में पूरे परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिवार के लोग तिरपाल लगाकर किसी तरह रह रहे हैं. परिवार के अनुसार आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे पक्का मकान नहीं बनवा पा रहे हैं. सड़क का पानी घर में घुसने से परेशानी बढ़ गयी है. परिवार के अनुसार अबुआ आवास व पीएम आवास के लिए कई बार मुखिया के पास आवेदन जमा किया, लेकिन आज तक आवास का लाभ नहीं मिला.
संबंधित खबर
और खबरें