झारखंड में नप गए एक थानेदार, ईंट भट्ठा संचालक से 20 हजार घूस मांगना पड़ा महंगा

चतरा में ईंट भट्ठा संचालक से 20 हजार रिश्वत की मांग करने वाले हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार पर कार्रवाई हुई है. थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए चतरा से चाईबासा भेज दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 1, 2025 5:05 AM
an image

चतरा, तसलीम-भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा जिले में बड़ी कार्रवाई हुई है. झारखंड सरकार के सख्त निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता एक्शन में हैं. ईंट भट्ठा संचालक से 20 हजार रिश्वत की मांग करने वाले मामले में हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार पर कार्रवाई हुई है. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से चतरा से चाईबासा जिला भेज दिया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड रांची द्वारा हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने से संबंधित गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची को उपलब्ध कराया गया है. गोपनीय सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गयी.

चतरा एसपी विकास पांडेय को मिला ये निर्देश


चतरा एसपी विकास पांडेय को इसकी सूचना देते हुए थाना प्रभारी को तीन दिनों के अंदर विरमित कर भौतिक रूप से प्रस्थान कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन निश्चित रूप से पुलिस मुख्यालय झारखंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर इस कार्रवाई से अवैध वसूली करने वाले पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

इस मामले में हुई कार्रवाई


मीरपुर गांव निवासी रामपूजन कुमार गुप्ता के ईंट भट्ठे पर दो फरवरी को थाना प्रभारी मनीष कुमार पहुंचे और 20 हजार रुपये की मांग की. रामपूजन ने कहा कि वह गरीब आदमी है. पैसा नहीं दे पायेगा. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर थाना लाकर पैसा नहीं दिया तो ईंट भट्ठा को बंद करा देंगे. इसके साथ ही मजदूरों के साथ गाली-गलौज भी की. रामपूजन ने तुरंत इसकी शिकायत डीजीपी अनुराग गुप्ता से की और आवेदन ह्वाट्सएप किया. डीजीपी ने कॉल पर ही मामले को संज्ञान में लिया और पांच फरवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम गांव पहुंची. जहां मामले की पूरी जानकारी ली. साथ ही जबरन वसूली के शिकार 10 लोगों से मामले को लेकर जानकारी लेते हुए आवेदन प्राप्त किया. इसके बाद मामला सही पाये जाने पर रांची एसीबी को जांच रिपोर्ट सौंपी गयी. जिसके बाद कार्रवाई की गयी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : हिंदू रानियां राजनीतिक समझौते की वजह से मुगल हरम तक पहुंचीं, लेकिन नहीं मिला सम्मान

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version