सड़क बनाने में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने लगायी रोक

तेतरिया मोड़ से मयूरहंड स्थित बेलखोरी मोड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाये जा रहे 18 फ़ीट चौड़ीकरण सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने बुधवार को रोक लगा दी

By VIKASH NATH | June 11, 2025 11:00 PM
an image

11 सीएच 16- खराब सड़क को दिखाते ग्रामीण. मयूरहंड. तेतरिया मोड़ से मयूरहंड स्थित बेलखोरी मोड़ तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाये जा रहे 18 फ़ीट चौड़ीकरण सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने बुधवार को रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि ढेबादेरी गांव से सोकी गांव तक बिना वाइडनिंग का कार्य कराये पिचिंग का कार्य कराया जा रहा था. पिंचिंग में अलकतरा की मात्रा कम है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीण मुकेश मेहता ने बताया कि उंगली से सड़क उखड़ जा रहा है. सुबोध मेहता ने बताया कि बिना वाइडनिग किये मिट्टी पर कालीकरण सड़क बनाया जा रहा है. द्वारिका मेहता व मुंशी मेहता ने बताया कि काम के समय विभागीय अधिकारी की उपस्थिति नदारद रहती है. काम बंद होने की सूचना मिलने पर जेई विकास कुमार पांडेय सड़क निर्माण कार्य स्थल पहुंचे. जेई ने बिना वाईडनिंग का सड़क कार्य करते हुए पाया. कहा कि जहां बिना वाईडनिंग के काम हुआ है, वहां पिचिंग को कबाड़ कर पुन सड़क बनायी जायेगी. 50 एमएम थिकनेस पिचिंग किया जायेगा. मालूम हो कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य दामस कंट्रक्शन के द्वारा 18 करोड़ रुपये की लागत से करायी जा रही है. जिसके संवेदक जोखन पांडेय हैं. संवेदक ने कहा कि जहां खराब सड़क बनी है. वहां सुधार के साथ गुणवत्तापूर्ण सड़क बनायी जा रही है. वाहनों के आवागमन से सड़क उखड़ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version