एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने से बच्चे की गयी जान

थाना क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में शनिवार रात सर्प दंश से उदय परहिया के आठ वर्षीय पुत्र आदेश कुमार की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | May 25, 2025 9:26 PM
an image

कुंदा. थाना क्षेत्र के सिकीदाग पंचायत के हरदियाटांड़ गांव में शनिवार रात सर्प दंश से उदय परहिया के आठ वर्षीय पुत्र आदेश कुमार की मौत हो गयी. सूचना पाकर पुलिस रविवार को शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद गांव के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. पिता ने बताया कि रात में खाना पीना खाकर सब परिवार जमीन पर सो गये, इसी बीच रात करीब 11 बजे गेहुंमन (फनिक) सांप ने पुत्र को डंस लिया. हालत गंभीर देख इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. कहा कि निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा के डायल 108 पर संपर्क किया गया, तो उधर से बताया गया कि कुंदा व प्रतापपुर में एम्बुलेंस खराब है. निजी वाहन से अस्पताल ले जाने की बात कही. यह बात सुनकर काफी नाराज हो गये. रात के समय में गरीब परिवार हाथ में पैसा नहीं रहने के वजह से अपने पुत्र को समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके. जिससे उसकी मौत हो गयी. परिजन यह कह कर रो रहे थे कि समय पर एम्बुलेंस सेवा मिलती, तो शायद मेरे पुत्र की जान बच सकती थी. सरकारी व्यवस्था व गरीबी के वजह से पुत्र की जान चली गयी. एंबुलेंस है, सूचना नहीं मिली थी : चिकित्सा प्रभारी इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी कुमार संजीव ने कहा कि सर्प दंश से संबंधित सूचना नहीं है. अस्पताल में एंबुलेंस सेवा है, सूचना मिलने पर जरूर एंबुलेंस उपलब्ध करायी जाती. सहिया व किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से परिजन सूचित करते तो हर संभव मदद करते.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version