चतरा पुलिस ने अर्जुन गंझू को लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार, जमीन खोदकर निकाला गोलियों का जखीरा

Arjun Ganjhu Arrest: छापेमारी के क्रम में अभियुक्त अर्जुन गंझू की निशानदाही पर टिकदा के जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखी इंसास रायफल की 477 राउंड गोली और .303 राइफल की 246 गोलियां मिलीं. इस तरह पुलिस ने कुल 723 राउंड गोलियां बरामद की. इसके साथ ही अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By Mithilesh Jha | June 10, 2025 3:02 PM
an image

Arjun Ganjhu Arrest: चतरा पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ अर्जुन गंझू को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कारतूस का जखीरा बरामद हुआ. इसमें इंसास राइफल की गोलियों के साथ-साथ .303 की भी गोलियां थीं. लावालौंग थाना में अर्जुन गंझू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके खिलाफ 9 जून को कांड संख्या 43/2025 दर्ज किया गया. उसके खिलाफ सीएलए एक्ट की धाराएं 25(1-ए)/25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 (i)(ii) लगायीं गयीं हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने किया छापेमारी दल का गठन

पुलिस ने बताया है कि 9 जून को चतरा के पुलिस अधीक्षक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि टिकदा गांव में अर्जुन गंझू पिता स्व बासुदेव गंझू के पास भारी मात्रा में अवैध गोली एवं हथियार रखे हैं. इसी सूचना के आधार पर सूचना का सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए छापामारी दल का गठन किया गया.

छापेमारी में पुलिस ने बरामद की 723 राउंड गोलियां

छापेमारी के क्रम में अभियुक्त अर्जुन गंझू की निशानदाही पर टिकदा के जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखी इंसास रायफल की 477 राउंड गोली और .303 राइफल की 246 गोलियां मिलीं. इस तरह पुलिस ने कुल 723 राउंड गोलियां बरामद की. इसके साथ ही अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छापेमारी दल में ये लोग थे शामिल

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन गंझू लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए बने छापामारी दल में लावालौंग के थाना प्रभारी रुपेश कुमार, सब इंस्पेक्टर सूर्य प्रताप सिंह, लावालौंग थाना के सब इंस्पेक्टर विधायक प्रसाद यादव, लावालौंग रिजर्व गार्ड के हवलदार/136 वीरेंद्र प्रसाद और हवलदार 195 मखनलाल मरांडी के अलावा लावालौंग थाने में प्रतिनियुक्त आईआरबी-03 के आरक्षी 587 अजय कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

आज 10 जून को कहां मिल रहा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, आपके शहर में क्या है रेट, यहां चेक करें

झुमरा पहाड़ पहुंचे वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्कूल में बने बच्चों के टीचर, देखिए तस्वीरें

Heavy Rain Alert : आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

रांची पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत, इस कार्यक्रम में करेंगी शिरकत

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version