चतरा. झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई के बैनरतले सहायक अध्यापकों ने रविवार को विधायक जनार्दन पासवान के नाम ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि गौरी प्रसाद यादव को सौंपा. इसमें चार से सात अगस्त तक विधानसभा घेराव की जानकारी दी. अध्यापकों ने कहा कि 25 वर्षो से सेवा दे रहे हैं, लेकिन समान काम के बदले समान वेतन पर गंभीरता नहीं बरती गयी. विधायक ने फोन कर कहा कि मांगों को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया जायेगा. ज्ञापन सौंपनेवालों में राजेश कुमार सिंह, गोपेंद्र कुमार यादव, प्रमोद राणा, नंदकिशोर यादव, राजू पंडित, मनोज कुमार यादव, अमित पाठक, पप्पु कुमार, विकास केशरी,पूरन यादव, ओमप्रकाश यादव,विनोद यादव अनिल पाठक,रमेश यादव समेत कई शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें