सिमरिया. बेलगड्डा पशु मेला की नीलामी को लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रोहन साव ने की. बैठक में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, उपप्रमुख दामोदर गोप मुख्य रूप से उपस्थित थे. पशु मेला की नीलामी खुली डाक के माध्यम से की गयी. बंदोबस्ती व नीलामी में इचाक कला गांव से उपप्रमुख, दिनेश यादव, संतोष यादव, बेलगड्डा गांव से ग्यास मियां व जबड़ा गांव के निरंजन साव शामिल हुए. डाक पांच दौर से गुजरा. जो 21 हजार रुपये तक चला. इसके बाद अंतिम में उपप्रमुख ने सबसे अधिक 32,100 रुपये में पशु मेला लिया. मालूम हो कि पशु मेला में सुरक्षित जमा राशि 59944 रुपये मात्र तय की गयी थी. इसी के अनुरूप में डाक हुई. मालूम हो कि यह पशु मेला हरेक साल बैशाख पूर्णिमा में शुरू होता है, जो दस दिनों तक चलता है. इस पशु मेला में दूर दराज व आसपास गांव के लोग पशु बेचने व खरीदने आते हैं. मौके पर मुखिया नरेश साव, पंसस परमेश्वर यादव, बालेश्वर शर्मा, रविरंजन गोस्वामी अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें