प्रतापपुर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. हुमाजांग पंचायत के भौराज नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. गांव के लोग कैद हो गये हैं. वहीं बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. यह पंचायत प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. नदी पर पुल नहीं है. शुक्रवार को गांव के कई ग्रामीणों ने अपने-अपने बच्चों को जान को जोखिम में डाल खाट पर बैठाकर व कंधे लेकर नदी पार कराया. ग्रामीण ईश्वर कुमार, आदित्य पासवान, सुरेंद्र पासवान, राकेश पासवान, शत्रुधन कुमार, सुबोध पासवान, रूपेश कुमार, राजेश कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, पवन कुमार, युगेश, रमोद, प्रमोद, ब्रजेश, केशवर आदि ने बताया की भौराज गांव नदी व पहाड़ों से घिरा है. गांव में आवागमन करने के लिए दो नदियों से गुजरना पड़ता है. दोनों नदियों पर पुल नहीं है. बरसात के दिनों में नदी में उफान आने के कारण भौराज गांव टापू बन जाता है. बरसात में तीन-चार माह तक कोई भी बाहर नहीं जा पाता है. ऐसे में शादी-विवाह, बच्चों की पढ़ाई, रोजगार थम जाता है. गांव में पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, अस्पताल व स्कूल की परेशानी है. लोगों ने भौराज नदी पर पुल बनाने के लिए कई बार विधायक, सांसद व उपायुक्त से गुहार लगा चुके है, लेकिन आश्वासन के बाद भी पुल नही बनाया गया है. लोगों के अनुसार यदि जल्द पुल नहीं बना, तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. बीमार पड़ने पर भगवान ही सहारा: भौराज नदी पर पुल नही बनने से बरसात में किसी प्रकार का वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता है. गांव में कोई बीमार पड़ जाये, तो लोग नदी पार करने के लिए खाट का सहारा लेते हैं. सबसे अधिक दिक्कत गर्भवती महिलाओं की होती है. क्या कहते हैं विधायक: विधायक जनार्दन पासवान ने कहा की यह समस्या काफी दिनों से है. विभाग के पदाधिकारियों से मुलाकात कर भौराज नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें