इटखोरी. थाना क्षेत्र के करनी के समीप ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार शहरजाम गांव निवासी उत्तम भुईयां (40) की मौत हो गयी. वहीं एक घायल हो गया. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. घटना से गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर विरोध जताया. सूचना पाकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया, इसके बाद जाम हटा लिया गया. जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर दोनों छठियारी कार्यक्रम के लिए करनी पेट्रोल पंप डीजल लाने जा रहे थे, इस दौरान ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसके बाद चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया. घटना से छठियारी कार्यक्रम की खुशी मातम में बदल गया.
संबंधित खबर
और खबरें