बुलेट व साइकिल में टक्कर, पिता की मौत, पुत्र घायल

थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप मंगलवार की रात नौ बजे बुलेट (जेएच02बीएन9241) व साइकिल के बीच टक्कर हो गयी.

By VIKASH NATH | July 30, 2025 7:22 PM
an image

30 सीएच 26- भोलू चंद्रवंशी (फाईल फोटो) 27- विलाप करते परिजन मयूरहंड. थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप मंगलवार की रात नौ बजे बुलेट (जेएच02बीएन9241) व साइकिल के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति शालेय गांव निवासी भोलू चंद्रवंशी (36) की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं मृतक के 11 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार घायल हो गया. बुलेट सवार व्यक्ति बलिया गांव निवासी सोम पंडा को चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल सवार मृतक व्यक्ति साइकिल पर सवार होकर अपने पुत्र को अंडा खिलाने जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट सवार व्यक्ति ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में शामिल बुलेट वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के तीन बच्चे हैं. जिसमें अंजली कुमारी (13), यस कुमार (11) व आलोक कुमार (9 वर्ष) शामिल है. वहीं पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद से गांव में भी मातम पसरा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version