हंटरगंज. हंटरगंज-डोभी मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह गांव के समीप गुरुवार को कार ने एक खड़ी टोटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बिहिया गांव के बचिया देवी, सुनील कुमार, सुरेश यादव, अंशु कुमारी, सरहचिया गांव निवासी अनिता देवी, अंचल कुमार व सोनी कुमारी शामिल हैं. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां बचिया देवी, अंचल कुमार, सुरेश व सोनी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बचिया देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई. कार डोभी से हंटरगंज की ओर आ रही थी. वहीं टोटो हंटरगंज से डोभी की ओर जाने के क्रम में नावाडीह गांव के समीप खड़ी थी. इस बीच तेज रफ्तार से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद नावाडीह गांव निवासी कारू सिंह के मकान में टक्कर मार दी, जिससे मकान को नुकसान पहुंचा. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी प्रभात कुमार वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही कार के साथ चालक को पकड़ कर थाना ले गये.
संबंधित खबर
और खबरें