टंडवा. सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु सिंह ने सोमवार को मगध और आम्रपाली का दौरा किया. सबसे पहले वो आम्रपाली पहुंचे. यहां जीएम अमरेश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएमडी ने आम्रपाली कोल परियोजना के खनन, कोयला उत्पादन व डिस्पैच से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण कर संचालन की समीक्षा की. क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विभिन्न परिचालन व उत्पादन संबंधित पहलुओं पर चर्चा की. साथ ही कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिया. कार्यालय में समीक्षा बैठक से पहले सीएमडी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान, सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है. इसके बाद सीएमडी मगध कोल परियोजना पहुंचे. यहां जीएम नृपेंद्र नाथ ने उनका स्वागत किया. सीएमडी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उत्पादन, डिस्पैच समेत जमीन से जुड़ी समस्याओं से अवगत हुए. इस अवसर पर एकेबी सिंह, एस सत्यनारायण, मोहम्मद अकरम, राकेश कुमार, केके पांडा, रंजन कुमार प्रधान समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें