सफाई व्यवस्था. दुकानदार व वाहन एजेंट के साथ बैठक सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में सोमवार को एसडीओ सन्नी राज ने सिमरिया चौक को ट्रैफिक व कचरा मुक्त बनाये रखने के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानदार व वाहन एजेंट के साथ बैठक की. बैठक में व्यापारी प्रतिष्ठान संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रा ने सिमरिया चौक की साफ-सफाई व पार्क आदि की व्यवस्था कराने पर एसडीओ, बीडीओ व सीओ के प्रति आभार व्यक्त किया. बैठक में एसडीओ ने कहा कि पूर्व में प्रशासन द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया था. व्यापारी संघ से चौक पर साफ-सफाई रखने के लिए अपील की गयी थी, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर फल दुकानों के पास गंदगी का अंबार लगा रहता है. उन्होंने चौक-चौराहों को साफ-सुथरा कर स्वच्छ रखने का निर्देश दिया. साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान व व्यापारिक प्रतिष्ठान के सामने डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया. सिमरिया चौक व नवनिर्मित पार्क में साफ-सफाई के लिए शुल्क निर्धारित करने व साफ-सफाई का उल्लंघन करने पर दंड लगाये जाने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर बन्हें मुखिया नेतृत्व में एक कमेटी बनाने का सुझाव दिया गया. वहीं बीडीओ ने व्यापारिक संघ को 30 मई तक बैठक कर लेने का निर्देश दिया. कहा गया कि प्रतिमा स्थल व पार्क में किसी भी तरह का बैनर एवं होर्डिंग नहीं लगाया जायेगा. सिमरिया चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात रखी गयी. इस पर एसडीओ ने जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का आश्वासन दिया. चौक पर हाई प्रेशर हार्न बजाने पर प्रतिबंध लगाने को कहा गया. बैठक में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, जनप्रतिनिधि, व्यावसायिक संघ के प्रतिनिधि, दुकानदार सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें