चतरा़ सदर पुलिस ने शनिवार को चतरा-हंटरगंज मुख्य पथ स्थित लघु सिंचाई के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों को रोक कर हेलमेट, ट्रिपल लोड, लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. बिना हेलमेट बाइक चलानेवाले 27 लोगों को पकड़ा गया. सभी का एक-एक हजार का चालान काटा गया. साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बाइक चालकों से हमेशा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हेलमेट सुरक्षा कवच है. उन्होंने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को बाइक नहीं देने की अपील की. अभियान में सदर थाना के कई जवान व परिवहन विभाग के कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें