होली पर घर आया हुआ था मृत युवक विकास
घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास मुंबई के एक होटल में काम करता था. होली पर वह घर आया था.
Also Read: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल
रात 12 बजे तक विकास पार्टी में था शामिल
शनिवार की रात गांव में ही एक पार्टी कार्यक्रम था. जहां विकास भी शामिल था. पार्टी में रात 12 बजे तक लोगों ने उसे देखा, इसके वह लापता हो गया. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इस दौरान रविवार सुबह नसीम के छत पर उसके शव होने की जानकारी मिली. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों का रो कर बुरा हाल है. वहीं, युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गईं है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
चतरा की ताजा खबरें यहां पढ़ें