Chatra News: पार्टी में शामिल होने गया था युवक, सुबह में घर के छत पर मिली लाश, माता पिता ने जतायी हत्या की आशंका

Chatra Crime News: चतरा में एक युवक की लाश उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर स्थित नसीम अली के घर की छत से बरामद हुई है. उसके माता पिता हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.

By Sameer Oraon | March 23, 2025 3:07 PM
an image

चतरा, मो० तसलीम: चतरा के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित नसीम अली के घर से युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान गिद्धौर के ही विकास कुमार भुइयां (20) पिता कृष्णा भुइयां के रूप में हुई. परिजनों ने हत्य़ा की आशंका जतायी है. जानकारी के अनुसार जहां से शव बरामद किया गया है, वहां से मृत युवक का घर 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. शनिवार को वह गांव में चल रही एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल हुआ था. शव को सबसे आसपास के लोगों ने छत से देखा. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों की दी गयी.

होली पर घर आया हुआ था मृत युवक विकास

घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास मुंबई के एक होटल में काम करता था. होली पर वह घर आया था.

Also Read: झारखंड के पलामू में पत्थर माफियाओं का लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला, नौ वनकर्मी घायल

रात 12 बजे तक विकास पार्टी में था शामिल

शनिवार की रात गांव में ही एक पार्टी कार्यक्रम था. जहां विकास भी शामिल था. पार्टी में रात 12 बजे तक लोगों ने उसे देखा, इसके वह लापता हो गया. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, इस दौरान रविवार सुबह नसीम के छत पर उसके शव होने की जानकारी मिली. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों का रो कर बुरा हाल है. वहीं, युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गईं है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

चतरा की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version