चतरा. रांची के डीएवी पुंदाग में आयोजित क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता में चतरा डीएवी ने 40 में 34 पदक जीता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य एके चौबे ने सभी छात्रो को बधाई देते हुए जोनल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन व खेल भावना की सराहना की. इस उपलब्धि में सुदामा कुमार, अर्पिता बेरा व निकेतन कुमार का मार्गदर्शन रहा.
संबंधित खबर
और खबरें