हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ गौरव कमान कच्छप ने की, संचालन सुपरवाइजर कुमारी माधवी व संगीता कुमारी ने किया. बीडीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र का संचालन सही ढंग से करने का निर्देश दिया. समय पर केंद्र खोलने व बंद करने की बात कही. बच्चों को मिलनेवाले पोषाहार सही ढंग से वितरण करने को कहा. पोषण ट्रैकर के माध्यम से पोषण क्षेत्र के बच्चों व शिशुवती गर्भवती माता की स्थिति, पोषाहार लाभुकों को एंट्री कर लाभ देने, मातृत्व वंदना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ किशोरियों व महिलाओं को देने के लिए आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करने की बात कही. मौके पर प्रधान सहायक संतोष गुप्ता, कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश, आंगनबाड़ी सेविका संध्या देवी, मीना देवी, जुबेदा खातून समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें