चतरा.जिले में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही हैं. कई थानों से होते हुए अवैध कोयले का खेप दूसरे प्रदेशों तक पहुंच रहा है. कोयले के इस अवैध कारोबार से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. कोयला माफियाओं और पुलिस के गंठजोड़ से यह धंधा फल-फूल रहा है. फर्जी चालान के जरिए हाइवा व ट्रक से कोयले की चोरी हो रही है. बताया जाता है कि अवैध कोयले का खेप टंडवा, सिमरिया, सदर थाना, वशिष्ठ नगर थाना व हंटरगंज थाना होते हुए गुजरता है, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं मिल रही है. इधर, जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में लगातार कोयले की चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिये जाते रहे है, लेकिन जमीन पर कोयला माफियाओं पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में कोयला तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. प्रशासनिक दबाव पर कभी वाहनों को पकड़ा भी जाता है, तो खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है. बताया जाता है कि अवैध कोयले को बिहार के विभिन्न क्षेत्रों व अन्य प्रदेशों में ले जाया जाता है. अवैध कोयला लदे वाहनों का बाइक व चारपहिया वाहनों से स्कॉर्ट भी किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें