सिमरिया. भाकपा अंचल परिषद का 18वां सम्मेलन रविवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता शिवदयाल साव व रामसागर सिंह ने की. सम्मेलन में राजकीय पर्यवेक्षक अनिरुद्ध कुमार व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार मुख्य उपस्थित थे. सम्मेलन की शुरुआत जिला मंत्री बनवारी साव ने झंडोत्तोलन व महावीर रजक ने गान से की. सम्मेलन में अतुल कुमार अंजान, नरेश कुमार और शहीद जवान के लिए एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी. राजकीय पर्यवेक्षक ने कहा कि आज से पहले भाकपा सिमरिया विधानसभा में काफी मजबूत हुआ करता था. आज स्थिति में गिरावट आयी है. पार्टी को पुनः मजबूत कर सिमरिया विधानसभा के सभी अंचल में लाल झंडा को मजबूत करना होगा. राज्य परिषद सदस्य प्रो डॉक्टर अनवर हुसैन ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात कही. मौके पर अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, दशरथ ठाकुर, जवाहर विश्वकर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें