अपराधियों ने राहगीरों के साथ की मारपीट व लूटपाट

चतरा-बगरा मुख्य पथ स्थित नीलाजन नदी के पास सोमवार की देर शाम अपराधियों ने कई राहगीरों को रोका और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

By ANUJ SINGH | August 5, 2025 9:03 PM
an image

चतरा. चतरा-बगरा मुख्य पथ स्थित नीलाजन नदी के पास सोमवार की देर शाम अपराधियों ने कई राहगीरों को रोका और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी चाकू व अन्य हथियारों से लैस थे. इस दौरान अपराधियों ने कई लोगों से नकदी समेत मोबाइल व अन्य सामान की लूटपाट की. घटना के बाद कई भुक्तभोगी किसी तरह अपराधियों के चंगुल से बचे और गांव जाकर ग्रामीणों की जानकारी दी. इधर, सूचना मिलते ही ग्रामीण गोलबंद हुये. इसकी भनक मिलने पर लुटेरे वहां से भागने लगे. ग्रामीणों ने लूटपाट करनेवालों को खदेड़ा और लमटा चौक के पास धर दबोचा. इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर व लावालौंग पुलिस पहुंची. घटनास्थल लावालौंग थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण लावालौंग पुलिस ने पकड़े गये चार लुटेरों को अपने कब्जे में ले लिया. सभी को थाना ले जाया गया. बताया जाता है कि चतरा शहर के लाइन मुहल्ला निवासी उदय निषाद सोमवार की शाम लावालौंग साप्ताहिक हाट से मछली बेच चतरा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नीलाजन नदी के पास लुटेरों ने सबसे पहले उसे रोका और मारपीट करने के बाद नकदी व मोबाइल लूट लिये. इसके अलावा कई अन्य राहगीरों के साथ मारपीट की और नकदी समेत मोबाइल व अन्य सामान की लूटपाट की. मालूम हो कि सोमवार को लावालौंग में साप्ताहिक हाट लगता है. साप्ताहिक हाट से शाम में लोग चतरा पहुंच रहे थे. लमटा के ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व गांव से कई बकरियों की चोरी हुई थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version