जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा.

By ANUJ SINGH | July 11, 2025 8:48 PM
an image

चतरा. विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया कि भारत की जनसंख्या 146 करोड़ पार कर चुकी है. पूरे विश्व की जनसंख्या का 17.8 प्रतिशत सिर्फ भारत की है. जनसंख्या असंतुलन के कारण गृह युद्ध की आशंका बढ़ रही है. एक वर्ग एक संतान की प्रवृति अपना रही हैं, तो दूसरा वर्ग कई संतान कर रहे है. इससे भारतीय संस्कृति के लिए पूर्व की भांति विघटनकारी हो सकती है. सरकार से जनसंख्या नियंत्रण के उचित समाधान के लिए शीघ्र कानून बनाने की मांग की है. मौके पर जिला महासचिव सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष बसंत पांडेय, रामेश्वर विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, अमरेंद्र सिन्हा, अनिल पाठक, अमित पांडेय, कौशल मिश्रा, विकास पांडेय, विनोद भोगता, बलबीर पासवान समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version