डीसी ने पांच बीडीओ से मांगा स्पष्टीकरण

लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.

By DINBANDHU THAKUR | May 31, 2025 5:05 PM
an image

: उपायुक्त के साथ बैठक, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शनिवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बैठक की. जिसमें ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं, डीएमएफटी, भूमि संरक्षण समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. इसके अलावा मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना को लेकर सभी बीडीओ को गाइडलाइन के अनुसार लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में दो-दो मनरेगा पार्क बनाने के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा. बताया गया कि झारखंड वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत जिले में 523 खेल मैदानों का विकास किया जाना है, ताकि पंचायत व गांव स्तर के खिलाड़ी नियमित रूप से खेल का अभ्यास कर सकें. मैदान में शौचालय, ड्रेसिंग रूम की व्यवस्था शत प्रतिशत करने को कहा. इसके अलावा पीएम आवास योजना की धीमी गति को देख नाराजगी जतायी. हंटरगंज, कान्हाचट्टी, चतरा, टंडवा, गिद्धौर के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा. इसके अलावा अन्य कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, डीएमओ मनोज टोप्पो, डीएसओ मनिंद्र भगत समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version