मयूरहंड. बेलखोरी गांव के राशन कार्डधारियों ने डीलर अशोक बैठा के खिलाफ बीडीओ मनीष कुमार व प्रभारी एमओ सतीश मिश्रा को आवेदन देते हुए कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने फिंगर लगाकर भी राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. राशन की मांग करने पर डीलर दुकान की शटर गिराकर चला जाता है. 55 किलो की जगह 47 किलो ही खाद्यान्न देता है. कार्डधारियों ने डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में युवराज कुमार, निरंजन कुमार, अनिता देवी, कविता देवी, आदित्य महतो, बसंती देवी समेत तीन दर्जन से अधिक राशनकार्ड धारियों के हस्ताक्षर हैं. इस संबंध में प्रभारी एमओ ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जायेगी. मामला सही पाये जाने पर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें