प्रतापपुर. प्रखंड की जोगीडीह पंचायत के महकमपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त रमेश घोलप को आवेदन देकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय (यूएचएस) के अध्यक्ष व संयोजिका को हटाने की मांग की है. बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष का चुनाव शिक्षक व सचिव की मिलीभगत से किया गया है. अध्यक्ष व संयोजिका के बच्चे निजी विद्यालय में पढ़ते हैं. वहीं रसोईयां को भी पूर्व के प्रधानाध्यापक रामाशीष सिन्हा द्वारा बिना चुनाव के ही बहाल कर दिया गया था. मध्याह्न भोजन का चावल संयोजिका के घर रख कर कालाबाजारी की जाती है. विद्यालय में लगभग 600 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन 100-150 बच्चे की उपस्थित होते हैं. मामले की जांच कर उपायुक्त से कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि अध्यक्ष व संयोजिका का चुनाव नियम संगत किया गया है, जो पुराना लोहा था, उसकी जाली बना कर लगाया गया है. आवेदन में फजल रहमान, रेशमा खातून, नाजरिन खातून, जलाद अंसारी, संजय चौधरी, नीलम कुमारी, सोबीना, शाहजाहा परवीन, मो गुफरान समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें