हंटरगंज. प्रखंड के पांडेयपुरा संकुल के रसोइया की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता सुमन देवी ने की, संचालन फुलवा देवी ने किया. बैठक में कम वेतन के कारण हो रही कठिनाई को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं मानदेय बढ़ाने की मांग की गयी. बताया की 2005 से वे सभी काम कर रहे हैं. मानदेय अभी तक दो हजार है. दो-चार माह से तीन हजार हुआ है. वह भी अब तक नहीं मिला है. रसोइयों ने राज्य सरकार से कम से कम 10 हजार मानदेय देने, नियमित रूप से प्रत्येक माह मानदेय का भुगतान करने आदि की मांग की. मौके पर उषा देवी, दुलारी देवी, सुमित्रा देवी, सीता देवी, संजू देवी के अलावा कई रसोइया शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें