गिद्धौर. जपुआ गांव में निवास करनेवाले 17 बिरहोर परिवारों के बीच एमओ जॉन कुमार मरांडी के नेतृत्व में खाद्यान्न का वितरण किया गया. खाद्यान्न वितरण डाकिया योजना अंतर्गत जुलाई माह का किया गया. एमओ ने बताया कि 17 बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो खाद्यान्न दिये गये. मौके पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, मो सलमान समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें