इटखोरी. प्रखंड के कुछ हिस्से में सोमवार की शाम सात बजे आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें दर्जनों पेड़ गिर गये, जंगली क्षेत्रों में बिजली के पोल उखड़ गये. एक घंटा से अधिक समय तक आंधी-पानी का कहर रहा. कई घर व दुकानों का स्टील शेड उड़ गया. शादियों का पंडाल धराशायी हो गया. जिन घरों मेें शादी थी, वहां की व्यवस्था गड़बड़ा गयी. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आठ बजे के बाद बारिश थमा. नगवां चौक व टूरिस्ट कांप्लेक्स के पास सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण कुछ देर तक आवागमन ठप रहा. बाद में पेड़ को हटाया गया, तब आवागमन सामान्य हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें