Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

Dream 11 : चतरा के दर्जी शाहिद की किस्मत ड्रीम इलेवन से बदल गयी है. उसने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. रातोंरात करोड़पति बना शाहिद गली-मोहल्ले के साथ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. नसीहत के बावजूद युवा उसके करोड़पति बनने की कहानी से प्रेरित होकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाने लगे हैं. इस बीच शाहिद चतरा से मुंबई पहुंच गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 28, 2025 10:35 PM
an image

Dream 11 : चतरा, तसलीम-ड्रीम इलेवन विजेता शाहिद रातोंरात करोड़पति बनने के बाद कहां है? वह फिलहाल दर्जी का ही काम कर रहा है या फिर कोई नयी योजना बना रहा है. तीन करोड़ रुपए का वह क्या करेगा? कौन सा बिजनेस शुरू करेगा. हर किसी की उस पर निगाह है. इस बीच खबर है कि वह झारखंड के चतरा जिले से मायानगरी मुंबई पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि केवाईसी के लिए उसने मुंबई का रुख किया है.

ड्रीम इलेवन की टीम बनाकर भाग्य बदलने में जुटे युवा


ड्रीम इलेवन से रातोंरात करोड़पति बना शाहिद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. गली-मोहल्ले से लकर चतरा जिले में हर जुबां पर उसका नाम है. करोड़पति बनने की कहानी युवाओं को खासा प्रेरित कर रही है और तेजी से लड़के ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर अपनी किस्मत बदलने में जुट गए हैं. हालांकि करोड़पति शाहिद ने तीन करोड़ जीतने के बाद लोगों से अपील की थी कि ये जोखिमभरा खेल है. सोच-समझकर ही खेलें. थोड़ी सी लापरवाही आपकी जमा पूंजी बर्बाद कर सकती है.

धन वर्षा से गरीब के घर जश्न का माहौल


फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर तीन करोड़ जीतने के बाद शाहिद के दिन बदल गए हैं. कभी दर्जी का काम करनेवाले शाहिद का नाम अब हर जुबां पर है. उसके पिता रहमुद्दीन मियां भी कपड़ा सिलाई का काम किया करते थे. हालांकि अधिक उम्र हो जाने के कारण अब वह दर्जी का काम नहीं करते. शाहिद ही सिलाई का काम करते हैं. गरीब परिवार के बेटे के घर धन वर्षा होने से परिवार में जश्न का माहौल है, वहीं शाहिद बेहद उत्साहित हैं कि अब उनके परिवार की हालत अच्छी हो जाएगी. गरीबी से राहत मिलेगी.

49 रुपए लगाकर जीत लिया तीन करोड़


आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में चतरा के दर्जी बिगहा के रहनेवाले शाहिद ने 49 रुपए लगाकर ड्रीम इलेवन में किस्मत आजमायी थी और रातोंरात करोड़पति बन गया था.

ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version