ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी मुहर्रम के जुलूस पर नजर

मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की शाम जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया.

By ANUJ SINGH | July 4, 2025 9:02 PM
feature

चतरा. मुहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर शुक्रवार की शाम जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. नेतृत्व एसडीओ जहुर आलम व एसडीपीओ संदीप सुमन कर रहे थे. इस दौरान लोगों से मुहर्रम के दौरान शांति बनाये रखने में सहयोग की अपील की गयी. फ्लैग मार्च सदर थाना परिसर से निकलकर जतराहीबाग, केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, खानकाह रोड, महुआ चौक, शहादत चौक, अव्वल मुहल्ला, गुदरी बाजार, चुड़ीहार मुहल्ला समेत अन्य मुहल्लों से होकर गुजरा. एसडीओ ने आपसी प्रेम व सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की बात कही. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही. एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ड्रोन कैमरों से जुलूस पर निगरानी रखी जायेगी. फ्लैग मार्च में सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई राहुल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी, जिला बल के अलावा सैट, आइआरबी जवान शामिल थे. सदर थाना में अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक चतरा. सदर थाना परिसर में शहर के अखाड़ों के बीच सीओ अनिल कुमार व थाना विपिन कुमार ने बैठक की. पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अशांति फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. मुहर्रम नगर कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल सलाम, सचिव मो सोहेल, उपाध्यक्ष मो इरशान समेत अन्य ने आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करते हुए प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version