: नशे में अक्सर मां व पत्नी के साथ करता था मारपीट : हरकत से तंग आकर पत्नी उसे छोड़ मायका चली गयी गिद्धौर. थाना क्षेत्र में एक शराबी पुत्र ने अपनी मां को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिमरातरी गांव की है, जहां शुक्रवार की अहले सुबह पुत्र अनिल भुईयां ने अपनी मां 55 वर्षीया महेश्वरी देवी (पति स्व पोखन भुईयां) को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद अनिल गांव में घूम रहा था. इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. हत्या की सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल बल के साथ गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. ग्रामीणों ने बताया कि अनिल हमेशा शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट करता था. घटना की सुबह भी अनिल ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और हमेशा की तरह मां के साथ मारपीट की, गंभीर चोट लगने से उसकी मां की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मां के साथ-साथ पत्नी के साथ भी हमेशा मारपीट करता था, जिसके कारण पत्नी उसे छोड़ मायके में रह रही है.
संबंधित खबर
और खबरें