सभी सीओ कैंप लगा कर सक्सेशन म्यूटेशन के मामले का निष्पादन करें : डीसी

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बैठक की.

By VIKASH NATH | June 4, 2025 9:31 PM
an image

04 सीएच 15- बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य. चतरा. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने बैठक की. जिसमें राजस्व, भूमि सुधार विभाग, भूमि अधिग्रहण, वनपट्टा व परिवहन विभाग की समीक्षा की गयी. भू-हस्तांतरण, वनाधिकार पट्टा, अनापत्ति प्रमाण पत्र, राजस्व संग्रहण समेत अन्य के प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई निर्देश दिये. सक्सेशन म्यूटेशन को लेकर उन्होंने सभी सीओ को कैंप लगा कर वाद का निष्पादन करने को कहा. उपायुक्त ने एसी को सभी सीओ को हलकावार लक्ष्य देने का निर्देश दिया. वहीं ई-कोर्ट के मामले को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का भी निर्देश दिया. चतरा व सिमरिया एसडीओ को क्षेत्र के अपने-अपने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण करने को कहा. वन अधिकार अधिनियम जो अंचल स्तर पर लंबित हैँ उसे ग्रामसभा व अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से पारित कराते हुए जिला स्तरीय बैठक में रखने की बात कही. इसके अलावा परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन, जांच अभियान, हिट एंड रन के मामले, ग्राम गाड़ी योजना समेत अन्य की जानकारी डीटीओ से लिया. बैठक में डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, चतरा एसडीओ जहुर आलम, डीटीओ इंदर कुमार समेत सभी सीओ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version