चतरा. एसडीपीओ संदीप सुमन ने शुक्रवार को सदर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना में एनडीपीएस, हत्या, चोरी, मारपीट समेत विभिन्न कांडों की जानकारी ली. कार्यालय कक्ष में लंबित कांडों से संबंधित रजिस्टर को देखा. उन्होंने थाना प्रभारी विपिन कुमार को लंबित मामलों का अविलंब निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही फरार अभियुक्तों को अभियान चलाते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना का निरीक्षण कर लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. मौके पर थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक नाज फिरदौस, सुषमा कुजूर, आनंद ओसागा समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें