पूर्व मंत्री ने लोगों से की मुलाकात

राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे

By VIKASH NATH | July 16, 2025 7:33 PM
an image

16 सीएच 17- सामग्री देते पूर्व मंत्री. हंटरगंज. राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे. इस दौरान केदली पंचायत के अलावा कई पंचायतों के गांवों का भ्रमण किया. बारिश से घर गिरे लोगों से मुलाकात की. साथ ही सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल पानी-पीने की सामग्री का व्यवस्था अपने निजी खर्च से कराया. साथ ही आर्थिक मदद की. बीडीओ को पीड़ित परिवारों को तत्काल पंचायत भवन, सरकारी आदि में शिफ्ट कराने, आवास योजना का लाभ देने समेत अन्य की बात कही. इस मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, मुखिया अशोक यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, असरफी सिंह, अनिल सिंह के अलावा कई लोग शामिल थे. वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार सस्पेंड चतरा. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने जोरी वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार को सस्पेंड कर दिया है. सूत्रों के अनुसार अफीम मामले में हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा था, जिसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच टीम गठित की. टीम ने मामले की जांच की. जांच में मामला सही पाया गया, इसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया. हालांकि एसपी निलंबन से संबंधित कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. मालूम हो कि इसके पूर्व में भी थाना प्रभारी प्रभात कुमार व थाना के एसआई अभय कुमार को सनहा दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड किया गया था. इसके बाद छह जनवरी 2025 को सुनील कुमार को थाना प्रभारी बनाया गया था. वे भी छह माह बाद सस्पेंड किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version