नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग पकड़ाया

नशे के सौदागरों के खिलाफ झारखंड में लगातार कार्रवाई की जा रही है. चतरा पुलिस ने आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग को पकड़ा है. इसकी निशानदेही पर तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 2:53 PM
an image

चतरा, तसलीम: चतरा की गिद्धौर पुलिस ने अफीम तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आठ किलो अफीम के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. नाबालिग के पास से अफीम के अलावा एक मोबाइल जब्त किया गया है. इसकी निशानदेही पर तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. यह जानकारी सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

रिमांड होम भेजा गया नाबालिग
सिमरिया एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बलबल मंदिर के पास एक नाबालिग अफीम लेकर खड़ा हैं, जिसे बेचने की फिराक में है. सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए बलबल मंदिर के पास पहुंची और नाबालिग को पकड़ लिया और अफीम जब्त कर ली. नाबालिग ने पुलिस को अफीम तस्करी कराने वाले तस्कर का नाम बताया. नाबालिग की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राहुल पांडेय (पिता मनोज पांडेय) के खिलाफ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं पकड़े गए नाबालिक को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया.

ALSO READ: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, दो किलो अफीम के साथ तस्कर पति-पत्नी अरेस्ट

तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभिया
अफीम तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व कई जिला बल के जवान शामिल थे. बता दें कि गिद्धौर पुलिस लगातार अफीम, ब्राउन शुगर, हिरोइन के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है. इससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. 21 अप्रैल को एक करोड़ 40 हजार की अफीम के साथ पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया गया था.

किसी भी हाल में तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा
एसडीपीओ ने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है. उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. किसी भी हाल में अफीम व ब्राउन शुगर के तस्करों व इस कारोबार में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि शॉर्टकट में अमीर बनने की चाह रखने वालों को काफी भारी पड़ेगा. पुलिस पैनी नजर रखी हुई है.

ALSO READ: झारखंड के चतरा में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की अफीम के साथ दो तस्कर अरेस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version