ज्योति कलश रथ यात्रा का गायत्री परिवार ने किया स्वागत

हरिद्वार से चल कर ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को प्रतापपुर पहुंची

By DEEPESH KUMAR | May 3, 2025 8:16 PM
feature

प्रतापपुर. हरिद्वार से चल कर ज्योति कलश रथ यात्रा शनिवार को प्रतापपुर पहुंची, जहां गायत्री परिवार द्वारा रथ का स्वागत किया गया. रथ पर स्थापित भगवती देवी माता की मूर्ति की पूजा व आरती कर प्रसाद वितरण किया. मौके पर रथ के साथ चल रहे आचार्यों को माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद नगर भ्रमण कराया गया. रथ को प्रतापपुर के बुढ़वा मंदिर प्रागंण में स्थान दिया गया, जहां पर संध्या में दीप ज्योति यज्ञ का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार के सुनील प्रसाद ने बताया कि भगवती देवी माता के जन्म शताब्दी के अवसर पर पूरे देश में ज्योति कलश रथ यात्रा की जा रही है. इस दौरान रथ प्रतापपुर पहुंचा. रविवार को कलश यात्रा के साथ यज्ञ का प्रारंम्भ किया जायेगा. मौके पर संजय प्रसाद, सुरेश पासवान, अमर सिन्हा, रौशन कुमार, नीरज कुमार समेत काफी में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version