सेवानिवृत शिक्षिका के गले से सोने के चेन की छिनतई

दोपहर 12 बजे बाजार से सामान खरीद कर पुलिस पिकेट के बगल गली में अपने घर जा रही थी

By DEEPESH KUMAR | May 9, 2025 8:25 PM
an image

चतरा. शहर से सटे बभने गांव स्थित लघु सिंचाई विभाग पुलिस पिकेट के बगल में सेवानिवृत शिक्षिका सिसिलिया धान के गले से सोने के चेन की छिनतई की गयी. सेवानिवृत शिक्षिका ने बताया कि दोपहर 12 बजे बाजार से सामान खरीद कर पुलिस पिकेट के बगल गली में अपने घर जा रही थी. जैसे अपनी गली में प्रवेश किया, वैसे ही एक बाइक पर हेलमेट लगाये दो युवक उनके बगल से गुजरे. कुछ दूर जाकर दोनों लौटे और गले से सोने का चेन खींच कर फरार हो गये. जब उन्होंने शोर मचाया, तब तक वे फरार हो चुके थे. इसके बाद उन्होंने सदर थाना प्रभारी के सरकारी नंबर पर कॉल किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ बताया. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि छिनतई करने वालों की पहचान की जा रही है. छिनतई की घटना बढ़ी : शहर में चेन छिनतई की घटना बढ़ गयी है. बाईकर्स गैंग महिलाओं को निशाना बना कर चेन छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. दो मई को सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित जयप्रकाश नगर के पास से नीलम द्विवेदी (पति प्रमोद त्रिवेदी) से 15 ग्राम सोने के चेन की छिनतई की गयी थी. छिनतई के साथ-साथ घरों में चोरी, उचक्कों द्वारा थैला में ब्लेड मार कर नकद व अन्य सामान लेकर फरार होने की घटना भी सामने आ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version