मयूरहंड. थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ. यहां एसपी सुमित कुमार अग्रवाल व डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा शामिल हुए. यहां मयूरहंड, ढोढ़ी, मनहे, मंझौली, बेलखोरी, सरगांव समेत कई गांव के ग्रामीण भूमि विवाद, जमीन बंटवारा, मारपीट व पारिवारिक मामलों की शिकायत लेकर पहुंचे थे. यहां डेढ़ दर्जन लोगों का आवेदन आया. एसपी ने करीब आधे दर्जन मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया. शेष बचे आवेदनों का समाधान के लिए अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को निर्देश दिया. इसके अलावा थाना प्रभारी को जमीन संबंधित मामलों के केस पर गंभीरता बरतने को कहा. कदगावां कला व मंझगावां पंचायत से जुड़े पारिवारिक विवाद मामले का निष्पादन स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से कराने की बात कही. एसपी ने कहा कि जमीन विवाद में किसी का सिर फटे नहीं, इसका ख्याल रखें. जमीन विवाद में किसी की दादागिरी नहीं चलेगी. मौके पर रामभरोस यादव, सुधीर यादव, अनिल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. बॉक्स राजपुर थाना में छह मामलों का निष्पादन कान्हाचट्टी. राजपुर थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. यहां एसडीपीओ संदीप सुमन, सीओ मनोज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर सनोज कुमार व थाना प्रभारी संदीप कुमार उपस्थित हुए. इस दौरान थाना में कई क्षेत्रों से लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. मौके पर छह जमीन से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि छोटे-मोटे मामले के लिए लोगों को कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसे लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सीआइ अशोक कुमार, राजस्व कर्मचारी सेल्सियस करकेट्टा समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें